अजमेर। कोरोना वायरस संकट में आमजन के साथ सरकारी महकमों के कार्मिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए यूनानी जोशांदा पिलाया जा रहा है।
यूनानी जिला कॉडिनेटर एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि कोरोना आपदा के बीच सेवाए दे रहे कोरोना वारियर्स, पुलिस, नगर निगम व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समेत अन्य विभागों के कार्मिकों तथा आमजन का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच (इम्युनिटी बुस्टर) बनाए रखने के प्रयास भी जारी हैं।
आयुष मंञालय भारत सरकार एवं यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार की एडवाइजरी के अनुसार कोरोना महामारी से बचाव के लिए यूनानी रोग प्रतिरोधक दवाएं (इम्युनिटी बुस्टर) व यूनानी जोशान्दा पिलाया व वितरण किया जा रहा है। सोमवार को हॉट स्पॉट क्षेञ में 547 आमजन, 590 कोरोना वारियर्स को, 147 होम क्वारंटाइन तथा 64 क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे लोगों को यूनानी जोशान्दा पिलाया गया।
यूनानी चिकित्सा विभाग की टीम अब तक 11175 लोगों को यूनानी जोशान्दा पिला चुकी है। जोशान्दा वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए टीम द्वारा कोरोना वायरस से बचने के उपाय व सुरक्षित दैनिक कार्य प्रणाली जैसे मॉस्क/ फेस कवर का उपयोग करने का तरीका, सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करना, सेनेटाइजर/ साबुन से हाथ साफ करने का तरीका, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए भी बताया जा रहा है।
अजमेर शहर में डॉ महबूब अख्तर, डॉ शमसुदीन एवं डॉ कमर जहां की टीम में स्टॉफ नर्स सरिता कुमारी मोदी, रानू कुमारी खारोल, कुमकुम शर्मा, सोनू लोधा, लादी प्रजापत, उर्मिला कुमारी मीणा, कम्पाण्डर परमान्द, परिचालक चेतन लाल, अहसान अली, महेश कुमार, सुनील मेघवाल स्टॉफ अपनी सेवाएं दे रहे है।