हैदराबाद। केरल में हाल ही में गर्भवती हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिलाने से उसकी मौत के मामले में हैदराबाद शहर की यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन ने इसमें शामिल बदमाशों की पहचान बताने वाले को दो लाख रुपए के ईनाम की पेशकश की है।
एसोसिएशन के महासचिव बीटी श्रीनिवास ने ट्वीट कर कहा कि मैं उस व्यक्ति को दो लाख की पेशकश करना चाहता हूं जो उन बदमाशों के बारे में जानकारी देगा जिन्होंने गर्भवती हाथी को अनानास में भरकर पटाखे खिला दिए।
उल्लेखनीय है कि केरल के कोच्चि में कुछ लोगों ने मानवता को शर्मसार करते हुए एक हथिनी को अनानास में भरकर पटाखे खिला दिए। ये पटाखे हथिनी के मुंह में फट गए। जिससे हाथी के साथ-साथ उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई थी। इस घृणित कार्य की देशभर की हस्तियों और फिल्मी हस्तियों ने निंदा की थी।
गर्भवती मादा हाथी की मौत से हर कोई दुखी, केन्द्रीय मंत्री शेखावत भी आहत