Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमोल पालेकर ने ठुकरा दिया था बासु दा का पहला फिल्म ऑफर - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood अमोल पालेकर ने ठुकरा दिया था बासु दा का पहला फिल्म ऑफर

अमोल पालेकर ने ठुकरा दिया था बासु दा का पहला फिल्म ऑफर

0
अमोल पालेकर ने ठुकरा दिया था बासु दा का पहला फिल्म ऑफर

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अमोल पालेकर का कहना है कि उन्होंने बासु चटर्जी का पहला फिल्म ऑफर ठुकरा दिया था।

अमोल पालेकर और बासु चटर्जी की जोड़ी हिंदी सिनेमा की बेहद सफल जोड़ियों में से एक रही है। दोनों ने साथ में रजनीगंधा, चितचोर, छोटी सी बात और बातों बाते में जैसी कामयाब फिल्मों में काम किया। अमोल पालेकर ने कहा कि मेरा तो बासु दा के साथ बहुत लंबा सफर रहा है। हमने आठ फिल्में साथ में की है। मैं बासु दा का फेवरिट कहा जाता था इसलिए बहुत सारी यादे हैं।

बासु दा अपनी फिल्मों की ही तरह थे, सीधे, सरल और एक अलग सेंस ऑफ ह्यूमर। वे मितभाषी थे, बहुत कम बातें करते थे लेकिन हमेशा पते की बात करते थे। बासु चटर्जी का कोई किरदार लार्जर दैन लाइफ नहीं होता था। वह आम आदमी होता था और उसकी छोटी-छोटी परेशानियां, जिसमें एक खास किस्म का ह्यूमर में कहते थे। मुझे उन्होंने हर फिल्म में अलग किरदार दिए।

अमोल पालेकर ने कहा कि बासु दा का एक बहुत बड़ा पहलू मैं यह कहूंगा कि वह इकलौते ऐसे बंगाली निर्देशक थे, जिनका हिंदी भाषा पर बहुत प्रभुत्व था। उनकी हिंदी भाषा की जानकारी बहुत बढ़िया थी शायद ऐसा इसलिए क्योंकि वे इलाहाबाद में बड़े हुए। अपनी फिल्मों की पटकथा और संवाद भी वे खुद लिखते थे और छोटी-छोटी बारीकियां अपने किरदारों में बड़ी खूबसूरती से लाते थे। मुझे उन्होंने हर फिल्म में अलग किरदार दिए। इसके अलावा बासु दा ने मेरी झोली में एक और बहुत बड़ी नेमत डाली, वह है बहुत ही प्यारे-प्यारे गाने।

अमोल पालेकर ने बासु दा के पहले फिल्मी ऑफर का रोचक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मजे की बात यह है कि बासु दा ने पहली बार मुझे फिल्म पिया का घर का ऑफर दिया था, जिसे मैंने ठुकरा दिया था। उसकी वजह यह थी कि उन्होंने मुझसे कहा कि जाकर प्रोड्यूसर से मिल लो और बाकी बातें कर लो, तो मैंने कहा कि आप मुझे अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं, तो आप प्रड्यूसर से मुझे सम्मान के साथ मिलवाइए। इसलिए, बात खत्म हो गई।

इसके बावजूद वे रजनीगंधा का ऑफर लेकर मेरे पास आए। मैंने उनसे पूछा भी कि मेरे मना करने पर आपको गुस्सा नहीं आया था, तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल आया था कि इस बंदे ने कुछ किया नहीं है, फिर भी इतनी अकड़ है, लेकिन मैंने जब गहराई से सोचा तो तुम्हारी बात सही लगी। इसलिए, जब वे फिल्म रजनीगंधा का ऑफर लेकर आए, तो प्रड्यूसर सुरेश जिंदल को साथ लेकर आए थे। मैं उनके संपर्क में हमेशा रहा। मुझे पता था कि उनका स्वास्थ्य मुरझा रहा है, इसलिए उनके जाने की खबर से सदमा जैसा नहीं लगा, पर मन अब भी मानने को तैयार नहीं है कि वे नहीं रहे।

अजमेर में जन्मे गुदगुदाती रोमांटिक फिल्मों के महारथी बासु चटर्जी का निधन