अजमेर। विश्व पर्यावरण दिवस पर अजमेर में विभिन्न स्वयसेवी संस्थाओं व संगठनों ने जगह जगह पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिरए की। कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने कायड़ स्थित आयुर्वेद भवन में वृक्षारोपण किया। कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण करने पहुंचे शर्मा ने यहां पौधा लगाया। इस अवसर पर एडीए सचिव किशोर कुमार, उपायुक्त इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। गांधी भवन परिसर में सागर मीणा और साथियों ने मिलकर 21 पौधे रोपे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर विश्वमित्र जन सेवा समिति एवं लाडली घर के संस्थापक डॉ कृष्णानंद गुरुदेव ने पांच पौधे रोपकर सभी को हरी भरी धरती और हरा भरा जीवन का संदेश दिया। इसी तरह कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ की ओर से पुष्कर रोड स्थित भाटी टी स्टाल के समीप पौधारोपण किया गया। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन की शुरुआत की। प्रांतीय सभापति प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि पक्षियों के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे वितरण के अलावा पौधारोपण किया गया।
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद कल्याण संस्थान की तरफ से हर साल की भांति इस साल भी पौधे लगाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था के महासचिव सैयद रब नवाज़ जाफरी ने बताया कि सुबह राम गंज थाने में पुलिस उपअधीक्षक ट्रैफिक व सीओ साउथ विजय सांखला तथा थानाधिकारी नरपत सिंह ने करन्ज के पौधे लगाकर शुरुआत की गई। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष सैयद मंसूर अली, हसन मोहम्मद खान, विकास अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
यूथ कांग्रेस उत्तर विधानसभा क्षेत्र के समीर भटनागर ने पदाधिकारियों व सदस्यों ने पंचशील नगर स्थित राजीव गांधी स्मारक के पास गार्डन में पौधे रोपे। इस मौके पर जफर हासमी, शोएब पठान, भरत भाटी, गौरव वैष्णव, संजय भटनागर, लव फुलवारी, ज्योतिराज राजावत समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
अदालत परिसर में औषधीय व तुलसी के पौधों का वितरण
अजमेर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोक अभियोजक कार्यलय न्यायिक कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना योद्धाओं पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, होमगार्ड व अन्य का न्यायिक अधिकारीगण, राजकीय अभिभाषकगण, न्यायिक कर्मचारियों ने पुष्प वर्षा व 5 मिनिट तक तालियां बजाकर सम्मान किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूप कुमार सक्सेना जिला सेवा प्राधिकरण के सचिव शक्ति सिंह शेखावत, राजस्थान प्रदेश न्यायिक अधिकारी संघ के अध्यक्ष रतन लाल, मुख्य न्यायिक अधिकारी राजेश गुप्ता, न्यायाधीश जगदीश जानी, रमाकांत शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत भूषण शर्मा के द्वारा कार्यक्रम में सभी उपस्थित न्यायिक कर्मचारियों अदालत परिसर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को मास्क सेनेटाइजर औषधि व तुलसी के पौधों का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सभी लोगों को संदेश जारी किया गया कि वे पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए व विश्व कल्याण के लिए प्रत्येक व्यक्ति एक एक पेड़ लगाए। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अनूप कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए सभी अदालत परिसर में काम करने वाले लोगो को अदालत खुलने पर सोशल डिस्टेंशिंग रखने, मास्क लगाकर काम करने, समय-समय पर सेनेटाइजर का उपयोग करने व बार-बार हाथ धोने, ऑनलाइन न्यायिक कार्य की तैयारी करने व फाइलों से संक्रमण से बचाव के गुर सिखाए और काम करने नए-नए तरीकों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बार अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, संदीप माथुर, अब्दुल रशीद, कुलदीप सिंह गहलोत, विष्णु चौधरी, प्रदीप बंसल, अजय गोयल, शेलेन्द्र गोयल, मयंक खण्डेलवाल सहित राजकीय अभिभाषकगण विवेक पाराशर, राजेन्द्र राठौड़, राजेश ईनाणी, बृजेश पाण्डे, रूपेंद्र परिहार, मंजूर अली, अशरफ बुलन्द शाह, गुलाम नजमी फारूकी तथा वरिष्ठ मुंसरिम मुरली मनोहर शर्मा, राजेश गोयल, संजय गोयल इत्यादि की कार्यकम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।