जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में बताते हुए कहा है कि राज्य में अब इसके मरीजों के ठीक होने की दर सत्तर प्रतिशत से अधिक हो गई है।
गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। प्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 70 प्रतिशत से पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण ही कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है और प्रदेश में संक्रमितों की दुगने होने की दर भी 18 दिन से बढ़कर 20 दिन हो गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में शनिवार सुबह तक कोरोना के दस हजार 128 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें सात हजार 384 मरीज ठीक जो चुके हैं, इससे ठीक होने वाले मरीजों की दर 72़ 91 पहुंच गई हैं। स्वस्थ हुए मरीजों में अब तक 6855 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है। राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या अब करीब ढाई हजार रह गई हैं।