अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन पर साढे तीन लाख करोड़ रुपए की योजना मंजूर कर वर्ष 2024 तक हर घर में नल पहुंचाने का संकल्प लिया है ताकि देश के हर घर में पानी पहुंचाया जा सके।
चौधरी ने शनिवार को बताया कि इस मिशन के तहत राजस्थान प्रदेश को भी 84 लाख पेयजल कनेक्शन पर सवा लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जल शक्ति मंत्रालय योजना के तहत प्रदेश जलदाय विभाग से प्राप्त पेयजल उपलब्ध योजनाओं पर क्रियान्वित कर बजट राज्य सरकार को स्वीकृत कर रही है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के हर क्षेत्र में चाहे गांव हो, ढाणी हो या शहरी क्षेत्र हो सब जगह पाइपलाइन के माध्यम से आने वाले समय में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।