अलवर। राजस्थान में अलवर पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल शराब के नशे में पुलिस लाइन परिसर में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया और हंगामा किया।
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शिवलाल बैरवा ने बताया कि सीकर जिला निवासी कांस्टेबल गोवर्धन को सीकर जिले से निलंबित करने के बाद अलवर पुलिस लाइन भेजा गया था फिलहाल वह कोरोना में खेड़ली थाने तैनात किया गया था और वहां से उसको फिर अलवर लाइन भेज दिया गया।
शनिवार की रात करीब 10:45 बजे कांस्टेबल शराब के नशे में धुत होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। अंधेरा होने के कारण उसे नीचे उतारने में काफी दिक्कत हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस एनडीआरएफ और मीडियाकर्मियों के सहयोग से कांस्टेबल को दो घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतार लिया गया उसका मेडिकल कराया जाएगा और जो भी कानून सम्मत कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
शराब के नशे में टंकी पर चढ़े कांस्टेबल बार-बार पुलिस और यहां के सिस्टम पर आरोप लगाते हुए अपनी पीड़ा बता रहा था। उन्होंने का कि जो भी उसकी परेशानी है, उसे सुनी जाएगी लेकिन पहला मकसद उसे टंकी से नीचे उतारना था।