बूंदी। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बूंदी के सामान्य चिकित्सालय के एक चिकित्सक एवं एक दलाल को आज सुबह पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों के अनुसार परिवादी बूंदी जिले की केशवराय पाटन के लाडपुरा गांव निवासी कुलदीप मीणा के एक रिश्तेदार के पैर की हड्डी का ऑपरेशन करने की एवज में डॉक्टर ओम प्रकाश धाकड़ ने पंद्रह हजार की रिश्वत की मांगी थी।
डाक्टर ने इसके लिए परिवादी से पांच हजार रुपए पहले ही ले लिए थे। परिवादी के ब्यूरों में इसकी शिकायत करने के बाद आज दूसरी किश्त के रूप में पांच हज़ार लेकर वह डॉक्टर के पास पहुंचा तो उसने बूंदी के गायत्री नगर के मेडिकल स्टोर संचालक रमेश तेली को यह राशि देने को कहा।
रमेश को रुपए देते ही ब्यूरों के उपाधीक्षक तरुण सोमानी के नेतृत्व में एक टीम ने डॉ धाकड़ और रमेश तेली को गिरफ्तार कर लिया। डॉ धाकड़ का कोटा के महावीर नगर क्षेत्र में मकान है जहां तलाशी की जा रही है।