बारां। राजस्थान के बारां शहर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं एवं पुलिस एवं प्रशासन के कोरोना नियमों की पालना नहीं करने के खिलाफ आज यहां प्रदर्शन किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा के नेतृत्व में शहर के प्रताप चौक पर सामाजिक दूरी के साथ मास्क की पालना करते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन, विधायक पानाचंद मेघवाल, नगर परिषद सभापति कमल राठौड़ सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सादगीपूर्वक प्रदर्शन किया।
मीणा ने कहा कि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण समारोह में इन लोगों ने प्रताप के मान, सम्मान और गौरव को कलंकित किया है। क्योंकि इस दौरान कांग्रेस के नेताओं एवं नगर परिषद के सभापति सहित कर्मचारियों और अधिकारियों, पुलिस तथा प्रशासन द्वारा सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं की तथा सामाजिक दूरी और मास्क की अवहेलना की, जो कि निंदनीय है।
भाजपा नेता प्रेम नारायण गालव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल एवं शहर में कोरोना पाजिटिव लोगों की संख्या निरंतर बढ़ने से इस प्रकार के समारोह घातक साबित हो सकते हैं, जिसमें सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इस समारोह के आयोजकों सहित नियमों की अवेहलना करने वाले लोगों के खिलाफ कोरोना महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज होना चाहिए।