अजमेर। राजस्थान के अजमेर उपखंड क्षेत्र के रामगंज एवं अलवर गेट थाना क्षेत्र में कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद थाने के कुछ क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है।
अजमेर की उप जिला मजिस्ट्रेट आर्तिका शुक्ला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रामगंज एवं अलवर गेट थाना क्षेत्र से कोरोना वायरस संक्रमित मिलने की स्थिति में संबंधित क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर आम नागरिकों के आने जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। क्षेत्र में चिकित्सीय सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के प्रतिष्ठान व संस्थान भी बंद रहेंगे।
इधर, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आज तीन कोरोना पोजिटिव मरीज भर्ती किए गए हैं। सामूहिक चिकित्सालय संघ के नियंत्रक डॉ. वीर बहादुर सिंह के अनुसार दरगाह गेट नंबर छह के पास चिलगाजी मोहल्ले की रहने वाली महिला, किशनगढ़ से लाया गया 18 वर्षीय बालक तथा जवाजा कोटड़ा 54 वर्षीय संक्रमित डिस्कौम से जुड़ा संविदा कर्मी है।
उन्होंने बताया कि सरसदी केकड़ी निवासी 26 वर्षीय महिला जो पोजिटिव आई है उसका इलाज केकड़ी में ही चल रहा है। अस्पताल में अब तक कुल कोरोना पोजिटिव वार्ड में सात मरीज तथा कोरोना संदिग्ध वार्ड में पच्चीस मरीज भर्ती है।
अजमेर में कोरोना से एक महिला की मौत, पुष्कर में पर्यटक सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पाबंद