Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्कूलों को खोलने पर कोई दिशानिर्देश नहीं हुआ जारी : निशंक - Sabguru News
होम Delhi स्कूलों को खोलने पर कोई दिशानिर्देश नहीं हुआ जारी : निशंक

स्कूलों को खोलने पर कोई दिशानिर्देश नहीं हुआ जारी : निशंक

0
स्कूलों को खोलने पर कोई दिशानिर्देश नहीं हुआ जारी : निशंक

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन के बाद स्कूलों को खोलने के बारे में सोमवार को सरकार ने कोई दिशा निर्देश जारी नही किया लेकिन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में देश भर के शिक्षा सचिवों की बैठक में सभी ने छात्रों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात कही।

देशभर के शिक्षा सचिवों की महत्वपूर्ण बैठक में स्कूल खोलने के प्रभाव और एहतियात बरते जाने के बारे में चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ निशंक ने की। बैठक में स्कूली शिक्षा की सचिव अनिता करवाल के अलावा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षा से जुड़े क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

डॉ निशंक ने बैठक के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि बैठक में प्राप्त सुझाव और परामर्शों को गृह मंत्रालय के पास भेजा जाएगा ताकि वह स्कूल खोलने और पढ़ाई को जारी रखने के बारे में एक दिशानिर्देश तैयार करें और उसके बाद ही इस संबंध में कोई फैसला किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता स्कूली बच्चों और शिक्षकों का ख्याल रखना है और उसके मद्देनजर ही कोई फैसला लिया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि बैठक में अधिकतर लोगों ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर चिंता जताई और कोरोन काल में स्थिति सामान्य होने पर ही उन्हें स्कूल भेजने की सलाह दी। बैठक में अधिकतर लोग इस तरह के सुझाव और सलाह पर सहमत थे।