जयपुर। राजस्थान में 277 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर सोमवार को 10876 हो गई वहीं छह और लोगों की मौत के साथ ही मृतको की संख्या 246 पहुंच गई है।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक अलवर में 67, भरतपुर में 60, राजधानी जयपुर में 34, कोटा में 12, पाली में 11, सिरोही में 10, सीकर में सात, भीलवाडा में छह, डूंगरपुर में छह, सवाई माधोपुर में चार, अजमेर, बांसवाडा, चित्तौडगढ में तीन -तीन, बीकानेर, बूंदी, झालावाड, झुंझुनूं में दो-दो तथा बारां, श्रीगंगानगर, जालौर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित सामने आया है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 368, अलवर में 150, बांसवाडा में 89, बारां में 60, बाडमेर में 106, भरतपुर में 732, भीलवाडा में 176, बीकानेर में 112, बूंदी में सात, चित्तौडगढ में 198, चूरू में 154, दौसा 69, धौलपुर में 69, डूंगरपुर में 380, श्रीगंगानगर में आठ, हनुमानगढ में 30, जयपुर में 2260, जैसलमेर में 74, जालोर में 170, झालावाड 329, झुंझुनूं में 163, जोधपुर में 1879, करौली में 29, कोटा में 524, नागौर में 503, पाली में 602, प्रतापगढ में 14 राजसमंद 162, सवाई माधोपुर में 44, सीकर में 294, सिरोही 210, टोंक में 175, उदयपुर में 587 संक्रमित मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक पांच लाख 18 हजार 350 सैंपल लिए गए जिसमें से 10876, पाॅजिटिव पांच लाख तीन हजार 280 नेगेटिव तथा 4194 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में एक्टिव की 2513 संख्या है।
अजमेर : कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद कुछ क्षेत्र जीरो मोबिलिटी घोषित