नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच ट्विटर पर शायरी के माध्यम से जारी हमले के बीच गांधी ने मंगलवार को तीखा तंज करते हुए पूछा कि शायरी खत्म हो गई हो तो रक्षा मंत्री देश को बताएं कि क्या चीन ने भारतीय क्षेत्र में कब्ज़ा कर लिया है।
गांधी ने भारत-चीन सीमा पर विवाद को लेकर सिंह से पूछा कि हाथ निशान पर रक्षा मंत्री की टिप्पणी पूरी हो, तो क्या वह बता सकते हैं कि लद्दाख में चीन ने क्या भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है।
कांग्रेस नेता के इस तंज से पहले सिंह ने कांग्रेस के हाथ चिह्न को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया कि हाथ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै।
सिंह ने गांधी के आठ जून को किए ट्वीट का शायरी में यह जवाब दिया है। गांधी ने कल अपने ट्वीट में कहा था कि सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल को ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।