Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जोधपुर लिफ्ट कैनल का जल्द शुरू होगा काम, शहर को मिलेगी राहत : शेखावत - Sabguru News
होम Headlines जोधपुर लिफ्ट कैनल का जल्द शुरू होगा काम, शहर को मिलेगी राहत : शेखावत

जोधपुर लिफ्ट कैनल का जल्द शुरू होगा काम, शहर को मिलेगी राहत : शेखावत

0
जोधपुर लिफ्ट कैनल का जल्द शुरू होगा काम, शहर को मिलेगी राहत : शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने हरदीप पुरी से की फोन पर बात, प्रोजेक्ट को हरी झंडी शीघ्र
जोधपुर। स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विश्वास दिलाया कि जोधपुर लिफ्ट कैनल के तीसरे चरण का काम जल्द शुरू होगा और शहर को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि जोधपुर लिफ्ट कैनल का तीसरा चरण लंबे समय से प्रतीक्षित था। जोधपुर रोज दबाव झेल रहा है। पानी की कमी के कारण से आपूर्ति में बाधा होती है। गांव और शहर, दोनों जगहों पर संतुलन बनाना मुश्किल हो रहा है। तीसरा चरण बनाना हमारी प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 1500 करोड़ के लगभग का प्रस्ताव भेजा था। हमने तुरंत उसे स्वीकृति प्रदान कर दी थी। मैंने वित्त से भी उसे भिजवाया था, लेकिन अर्बन अफेयर्स मंत्रालय ने उस पर ऑब्जर्वेशन लगाकर भेजी थी। अधिकारियों ने मुझे अवगत कराया तो मैंने अभी केंद्रीय नगरीय विकास मंत्री हरदीप पुरी से फोन पर बातचीत की।

उनसे अनुरोध किया कि आज ही जोधपुर के इस प्रोजेक्ट को अनुमति प्रदान करके वित्त में भेज दें, ताकि 2-3 दिन में स्वीकृति हो सके और हम जल्दी इस पर काम कर सकें। शेखावत ने कहा कि थोड़ा समय लगेगा, लेकिन लिफ्ट कैनाल का तीसरा चरण बनेगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बार-बार आग्रह करने के बाद अब राज्य सरकार ने 32 करोड़ रुपए लगाकर लिफ्ट कैनाल का कपैसिटी एन्हैन्स्मन्ट का एक प्रोजेक्ट अप्रूव करके उसे अमेन्ड किया है, ताकि वर्तमान में जो कैनाल की कैरिंग कपैसिटी है, वो बढ़ सके।

शेखावत ने जलदय विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की और कहा कि जनता जल योजना के जितने ट्यूवेल्स खराब हैं, उन्हें शीघ्र चालू किया जाए। उन्होंने पेयजल से जुड़े जोधपुर डिवीजन और जिले के अधिकारियों से चर्चा की कि कैसे जल जीवन मिशन गति पकड़ सकता है।

कजाकिस्तान से जल्द लौटेंगे भारतीय

शेखावत ने कहा कि छात्रों की स्वदेश वापसी पर हमने काम शुरू किया है। कजाकिस्तान और ताजिकिस्तान से एक-एक फ्लाइट आई है। मैंने विदेश मंत्री से बातचीत की है। पहले 15 तारीख की कुछ फ्लाइट्स शेड्यूल थीं। दरअसल, दोनों सरकारों के बीच एनओसी होती है। उसी के बाद ऑपरेशन हो सकता है। दो-तीन दिन की देरी होगी, लेकिन 19-20 तारीख तक कुछ फ्लाइट्स लगाकर प्रयास करेंगे कि सारे बच्चे घर पहुंच सकें।

टिड्डी प्रभावित किसानों को दिलाएं मुआवजा

शेखावत ने कहा कि टिड्डी प्रभावित किसानों को व्यक्तिगत मुआवजा मिल सकता है। मैंने जिला कलक्टर से कहा है कि आप गांव में जिस किसी का नुकसान हुआ है, उसका तुरंत आकलन कराकर एकबार की राहत प्रदान करें। केंद्र सरकार ने राजस्थान को 13 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की है।

जल शपथ और जल संचय अभियान

शेखावत ने उड़ान फाउंडेशन पोस्टर का विमोचन भी किया। उड़ान फाउंडेशन के वरुण धनाडिया के अनुसार उड़ान फाउंडेशन दस जून से जल शपथ और जल संचय अभियान आरंभ करेगा।