नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में 37 हजार 339 पदों पर सहायक शिक्षक भर्ती को रोकने को मंगलवार को आदेश जारी किया।
न्यायमूर्ति एम एम शांतनगौदड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने वकील आर के सिंह की याचिका पर आज अंतरिम आदेश जारी करके राज्य सरकार को 69 हजार में से 37 हजार 339 पदों पर नियुक्ति को फिलहाल रोकने का निर्देश दिया।
इन पदों पर न्यायालय के अगले आदेश तक नियुक्ति पर रोक रहेगी। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 14 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश वकील ने मामले की सुनवाई के लिए निकट भविष्य की तारीख मुकर्रर करने का खंडपीठ से आग्रह किया लेकिन न्यायमूर्ति शांतनगौदड़ ने कहा कि अभी राज्यों में स्कूल बंद हैं और सुनवाई की जल्दबाजी क्या है?
उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों पिछले दिनों एक बार फिर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था और 37 हजार 339 पदों पर भर्ती रोकने का अनुरोध किया था।