लड़की to दुकानदार- भैया, आपके पास कोई वैलेंटाइन कार्ड है
जिस पर लिखा हो क़ि
तुम ही मेरे पहले और आख़िरी प्यार हो??
..
.
दुकानदार- हाँ है..
.
.
.
.
लड़की- जल्दी से 25 कार्ड दे दो…. 🙂 🙂
==============================
टीचर क्लास में- दिल्ली में कुतुब मीनार है..
पप्पू क्लास में सो रहा था..
टीचर ने उसे जगाया और पूछा –
बता मैंने अभी क्या बोला..
पप्पू- दिल्ली में कुत्ता बीमार है.
==============================
संता- मुझे दस्त की दवाई दो,
दस्त ने बुरा हाल कर दिया है..
डॉक्टर- कितना पतला आता है..
संता- पूछो मत,
इतना पतला की आप कुल्ला कर सकते हो
==============================
कालू और काजल डेट पर गये थे..
वहाँ कालू को सिर में चोट लग गयी खून बहने लगा..
वो काजल की तरफ देखने लगा..
बेचारे ने फिल्मों में देखा था अब सोच रहा था क़ि लड़की दुपट्टा फाड़कर बाँधेगी..
काजल कालू का मतलब समझ कर बोली…
.
.
.
.
सोचना भी मत पूरे 6000 का सूट है,,
==============================
लाजो- अगर तुम मुझे kiss करने की कोशिश करोगे
तो मैं शोर मचा दूँगी..
राजू- लेकिन यहाँ तो
दूर दूर तक कोई भी नहीं है,,
लाजो- मुझे पता है..
पर formality तो पूरी करनी पड़ेगी ना….
==============================
टीचर- जवानी और बुढ़ापे
में क्या फ़र्क होता है..
बच्चा- जवानी में मोबाइल में
हसीनों के numbers होते हैं
और बुढ़ापे में हकीमों के…..
==============================
लड़की- अगर मैं मर जाऊं तो तुम क्या करोगे..
लड़का- मैं भी मर जाउंगा..
लड़की(romantic होकर)- मुझसे इतना प्यार करते हो???
लड़का- नहीं तेरे चक्कर में इतनी उधारी हो गयी है
क़ि जीना मुश्किल है..
==============================
काजल – सुनो ना..
मोनू – सुनाओ ना जान..
काजल – नहीं, कुछ ज़रूरी बात बोलनी थी..
मोनू – बोलो ना डियर..
काजल – मुझे सब के सामने कहने में शर्म आती है..
मोनू – ऐसा भी क्या शर्माना है कह दो ना..
काजल – कान पास लाओ कान में बोलूँगी..
मोनू – ok(मोनू कान पास लाते हुए)
काजल – तुम्हारी पैंट पीछे से फटी हुई है…
==============================