जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 92 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब बारह हजार पहुंच गई वहीं चार लोगों की और मौत हो जाने से इससे मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर लगभग 270 हो गई।
चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार 92 नए मामले और सामने आने से कोरोनो संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 930 हो गई तथा चार मरीजों की और मौत हो जाने से कोरोना मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 269 पहुंच गया। नए मामलों में सर्वाधिक 34 मामले सिरोही जिले में सामने आए हैं जहां इनकी संख्या बढ़कर 253 हो गई।
इसी तरह जयपुर में 24, झुंझुनूं में दस, अजमेर एवं अलवर में सात-सात, झालावाड़ में तीन, कोटा, सवाईमाधोपुर एवं टोंक में दो-दो नए मामले सामने आये हैं जबकि एक नया मामला अन्य राज्य के व्यक्ति शामिल हैं। इससे जयपुर में कोरोनो मरीजों की संख्या बढ़कर 2473, अजमेर में 401, अलवरमें 222, झालावाड़ 340, झुंझुनूं 202, कोटा 540, सवाईमाधोपुर 53, सिरोही 253 एवं टोंक में 178 हो गई। प्रदेश में अब तक अन्य राज्यों के 54 लोगों में कोरोना पाया गया है।
राज्य में अब तक बांसवाड़ा में 90, बारां 62, बाडमेर 116, भरतपुर 897, भीलवाड़ा 185, बीकानेर 119, चित्तौड़गढ 199, चूरु 180, दौसा 75, धोलपुर 86, डूंगरपुर 383, हनुमानगढ 34, जैसलमेर 77, जालौर 185, जोधपुर 2047, करौली 35, नागौर में 525, पाली 687, प्रतापगढ 14, राजसमंद 165, सीकर 324, उदयपुर 595, गंगानगर 12 एवं बूंदी में नौ कोरोना मामले सामने आ चुके हैं।
प्रदेश में अब तक जांच के लिए पांच लाख 58 हजार 64 सैंपल लिए, जिनमें पांच लाख 42 हजार 256 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 3878 की रिपोर्ट आनी शेष है। हालांकि प्रदेश में अब तक 8843 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8479 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।