अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के केरवाड़ी गांव में एक युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस के अनुसार केरवाडी गांव के बास निवासी विश्राम गुर्जर छह जून से घर से लापता था जहां घर वालों को तलाश किया लेकिन कहीं पर भी वह नहीं मिला शुक्रवार को सुबह किशन सिंह राजपूत अपने खेत पर सिंचाई करने गया जिसे गहरी बदबू कुए की तरफ से आई इसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी जहां सरपंच पति किशोरी लाल रमेश चंद बदले रामपुरा रघुवीर बलवीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अलवर से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाकर उनकी सहायता से मृतक का शव कुएं से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि शव कई दिन पुराना है जो सड़ गया है गर्ल गया है इसलिए मौके पर ही पोस्टमार्टम किया जाए जहां मौके पर पोस्टमार्टम टीम बुलाई गई उत्सव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
डीएसपी ग्रामीण शफात खान ने बताया केरवाडडी निवासी विश्राम उम्र करीब 40 वर्ष की हत्या कर कुएं में डालने की सूचना मिली थी जहां मौके पर पुलिस प्रशासन मेडिकल टीम साथ में रही मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है तथा नाम दर्ज रिपोर्ट कराई गई है रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।