मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने शुक्रवार को कहा कि देश में जुलाई से सामाजिक दूरी प्रतिबंधों में ढील देने के उद्देश्य से छोटे स्टेडियमों में 10000 दर्शकों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
मोरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के राज्य इस बारे में काम कर रहे हैं जिसमें 40000 की क्षमता वाले स्टेडियमों में 10000 दर्शकों को प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह नियम कंसर्ट औऱ उत्सवों में भी लागू किया जाएगा।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मोरिसन ने कहा, इसके लिए बड़ा क्षेत्र चाहिए। स्टेडियमों में बैठने के लिए उचित दूरी होनी चाहिए। इसके लिए टिकट लगनी चाहिए जिससे लोगों को समझ आए कि इवेंट में कितने दर्शक हैं।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के अब तक सात हजार मामले सामने आए हैं और यहां इससे 102 लोगों की मौत हुई है।