बीजिंग। चीन के वुहान प्रांत से निकले कोरोना वायरस के प्रकोप से राहत के बाद देश में पटरी पर लौट रही जिंदगी पर फिर से इस संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी बीजिंग में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की पुष्टि के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है और दक्षिण बीजिंग के 11 आवासीय क्षेत्रों में लॉकडाउन फिर लगा दिया गया है।
बीजिंग के फेंताई जिले में शनिवार सुबह को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आने के बाद यहां ‘संकट काल’ का ऐलान कर दिया गया है। फेंताई के शिफांडी मांस बाजार में कई कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। बाजार से लिये गए 517 नमूनों में से 45 में कोरोना की पुष्टि हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स मे अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि संक्रमण के मामले छह बड़े थोक बाज़ारों और सी फूड बाजारों में मिले हैं। इन बाज़ारों से जुड़े सभी लोगों की न्यूक्लिक एसिड जांच करवाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि केवल शिफांडी बाज़ार के 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जांच करवाई जाएगी। आसपास के कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।