Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3.21 लाख के करीब - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3.21 लाख के करीब

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3.21 लाख के करीब

0
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3.21 लाख के करीब
Number of corona infected is close to 3.21 lakhs in India
Number of corona infected is close to 3.21 lakhs in India
Number of corona infected is close to 3.21 lakhs in India

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के सर्वाधिक 11929 नए मामले सामने आए हैं हालांकि इस दौरान मृतकों की संख्या शनिवार की तुलना में 75 कम होकर 311 रह गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 11929 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 320922 हो गई। इस दौरान 311 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 9195 हो गई। देश में इस समय कोरोना के 149348 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में 13031 अधिक 162379 है।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3427 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 113 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 104568 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3830 हो गई है। इस दौरान राज्य में 1550 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 49346 हो गई है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे पायदान पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 42687 पर पहुंच गयी है तथा 397 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 23409 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और देश में यह संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38958 और मृतकों का आंकड़ा 1271 हो गया है जबकि 14945 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में राज्य महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 23038 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1448 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं 15883 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 13118 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 385 लोगों की मौत हुई है जबकि 7875 लोग इससे ठीक हुए हैं। राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 12401 हो गयी है तथा 282 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9337 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल संक्रमितों की संख्या के मामले में आज मध्य प्रदेश से आगे निकल गया। राज्य में 10698 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 463 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 4542 लोग ठीक हुए है जबकि मध्य प्रदेश में 10641 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 447 लोगों की इससे मौत हुई है जबकि 7377 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 5965 और कर्नाटक में 6824 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 82 और 81 है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4878 हो गई है और 55 लोगों की मृत्यु हुई है।

हरियाणा में 78, पंजाब में 65, बिहार में 39, उत्तराखंड में 23, केरल में 19, ओडिशा में 10, असम और झारखंड में आठ, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में छह, चंडीगढ़ में पांच, पुड्डुचेरी में दो तथा त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।