जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 131 नये मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े बारह हजार के पार पहुंच गई वहीं चार लोगों की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 286 हो गई।
चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 532 पहुंच गई जबकि भरतपुर में दो, गंगानगर और जयपुर में एक-एक मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 286 पहुंच गया।
नए मामलों में सर्वाधिक 40 मामले धौलपुर में सामने आये है जहां इनकी संख्या 150 हो गई। इसी तरह भरतपुर में 34, जयपुर 15, अलवर 12, बीकानेर 9, नागौर पांच, दौसा एवं सवाईमाधोपुर में तीन-तीन, उदयपुर में दो, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, करौली एवं कोटा में एक-एक मामला शामिल है। इनमें चार मामले अन्य राज्यों के लोगों के भी शामिल है।
इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2520, भरतपुर में 971, उदयपुर 602, कोटा 545, नागौर 543, अलवर 262, भीलवाड़ा 188, बीकानेर 130, चित्तौड़गढ 200, दौसा 86, करौली 40 एवं सवाईमाधोपुर में 58 हो गई। इसी तरह अन्य राज्यों के प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या भी बढ़कर 64 पहुंच गई।
प्रदेश में अब तक अजमेर में 415, बांसवाडा में 90, बारां में 62, बाडमेर में 122, बूंदी में नौ, चूरू में 187, डूंगरपुर में 388, श्रीगंगानगर में 20, हनुमानगढ में 34, जैसलमेर में 81, जालोर में 193, झालावाड 342, झुंझुनूं में 214, जोधपुर में 2151, पाली मे 749, प्रतापगढ में 14, राजसमंद 166, सीकर में 364, सिरोही 279, टोंक में 180 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।
अब तक जांच के लिए पांच लाख 84 हजार 954 सैंपल लिए गए जिनमें पांच लाख 69 हजार 314 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है जबकि 3108 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। हालांकि राज्य में अब तक 9431 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इनमें 9056 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।