जयपुर। राजस्थान में रविवार को 293 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 12 हजार 694 हो गई वहीं 10 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 292 हो गई है।
चिकित्सा विभाग द्वारा रविवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक भरतपुर में 61, धौलपुर मे 44, जोधपुर में 30, राजधानी जयपुर में 27, सिरोही में 19, नागौर में 14, पाली में 14, सीकर में 12, अलवर में 12, अजमेर में नौ, बाड़मेर मे 11, बीकानेर में नौ, दौसा में चार, झुंझुनूं में चार, भीलवाड़ा, करौली, उदयपुर, सवाई माधोपुर में तीन-तीन, चित्तौड़गढ़, चुरू, हनुमानगढ में दो-दो और कोटा में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर मे 424, अलवर में 262, बांसवाड़ा में 90, बारां में 62, बाड़मेर में 133, भरतपुर में 998, भीलवाड़ा में 190, बीकानेर में 130, बूंदी में नौ, चित्तौडगढ़ में 201, चूरू मेें 189, दौसा में 87, धौलपुर में 154, डूंगरपुर में 388, श्रीगंगानगर में 20, हनुमानगढ़ में 36, जयपुर में 2532, जैसलमेर में 81, करौली में 42, कोटा में 545, नागौर में 552, पाली में 763, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 166, सवाई माधोपुर में 58, सीकर में 376, सिरोही में 298, टोंक में 180, उदयपुर में 603 कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं।
विभाग के अनुसार राज्य मेें अब तक कुल पांच लाख 98 हजार 920 लोगों के सैंपल लिए, जिनमें 12 हजार 694 पाॅजिटिव तथा पांच लाख 83 हजार 279 नेगेटिव आए। राज्य में 2947 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है जबकि 2836 ऐक्टिव मामले हैं।