Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोराना मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 51.08 प्रतिशत हुई - Sabguru News
होम India City News देश में कोराना मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 51.08 प्रतिशत हुई

देश में कोराना मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 51.08 प्रतिशत हुई

0
देश में कोराना मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 51.08 प्रतिशत हुई
The recovery rate of Corona patients increased to 51.08 percent in India
The recovery rate of Corona patients increased to 51.08 percent in India
The recovery rate of Corona patients increased to 51.08 percent in India

नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हो रहा है और अब तक कोरोना के कुल 1,69,797 मरीज ठीक हाे गए हैं और रिकवरी दर बढ़कर 51.08 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 7419 मरीज ठीक हुए हैं।

कोरेाना के मरीजों के ठीक होने की दर में वृद्वि इस बात का प्रतीक है कि मरीजों पर दवाओं का बेहतर असर हो रहा है और अब तक देश में कोरोना के आधे से अधिक मरीज ठीक हो गए है। इस समय 1,53,106 कोरोना के सक्रिय मरीज चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) भी लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोत्तरी कर रही है और इस समय देश में 653 सरकारी प्रयोगशालाएं और 248 निजी प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं।

इनमें आरटीपीसीआर आधारित 534(347 सरकारी और 187 निजी), ट्रूनेट आधारित 296 (281 सरकारी और 15 निजी) और सीबीएनएएटी आधारित 71 (25 सरकारी और 46 निजी) प्रयोेगशालाएं कोरोना की जांच में जुटी हैं।

पिछले 24 घंटों में 1,15,519 नमूनों की जांच की गई है और अब तक देश में कुल 57,74,133 कोरोना परीक्षण हो चुके हैं।