नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और विवादास्पद बयान जारी करने के आरोप में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान को सोमवार को समन भेजकर दो दिन के भीतर जांच में शामिल होने के लिए कहा है।
स्पेशल सेल ने दो मई को एक शिकायत के आधार पर खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए और 153ए के तहत राजद्रोह और विभिन्न समुदायों के बीच धर्म, नस्ल और भाषा के आधार पर नफरत फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
खान ने इस मामले में अग्रिम जमानत की याचिका अदालत में दाखिल की थी जिसमें उन्हें 22 जून तक गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है। इसके साथ ही अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि जब भी उन्हें जांच के संबंध में बुलाया जाए तो उससे पहले नोटिस दिया जाए।
गौरतलब है कि खान ने सोशल मीडिया पर की गई अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा था कि देश जब एक आपात स्थिति का सामना कर रहा है तो उस समय उनकी ओर से किया गया एक ट्वीट ‘गलत समय पर’ था और ‘असंवेदनशील’ था। वह उन सभी लोगों से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं।