बीजिंग। वैश्विक महामारी कोराना वायरस(कोविड 19) के उदगम माने जाने वाले देश चीन में पिछले 24 घंटों के दौरान 40 नए मामले सामने आए हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को नियमित रिपोर्ट में बताया कि नये मामलों मे 32 घरेलू हैं जबकि आठ मामले बाहर से आये लोगों के हैं। घरेलू मामलों में 27 बीजिंग से हैं तथा चार हुबेई और सिचुआन प्रांत से एक मामला हैं। इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई है, अलबत्ता सात मरीजों को रोगमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
चीन में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 84,367 हो गई है जबकि इस बीमारी से अब तक यहां 4638 लोगों की मौत हो चुकी है।