मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर वित्त और बैंकिंग समूहों में हुयी लिवाली के बल पर मंगलवार को तेजी रही। इससे बीएसई का सेंसेक्स 376.42 अंक बढ़कर 33605.22 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 100.30 अंक चढ़ककर 9914 अंक पर रहा।
बीएसई का दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली सुस्त रही। बीएसई का मिडकैप 0.37 प्रतिशत बढ़कर 12501.29 अंक पर और स्मॉलकैप 0.04 प्रतिशत उठकर 11849.62 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2728 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1172 हरे निशान और 1408 लाल निशान में रहे जबकि 148 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें वित्त 2.39 प्रतिशत, बैंकिंग 1.95 प्रतिशत, धातु 1.47 प्रतिशत, आईटी 0.95 प्रतिशत और टेक 0.44 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में टेलीकाॅम 1.46 प्रतिशत शामिल है।
वैश्विक स्तर पर अमेरिका के तरलता बढ़ाने के उपायों से शेयर बाजार में तेजी रही। जापान का निक्केई 4.88 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 3.18 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 2.58 प्रतिशत, हांगकांग 2.39 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.44 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई का सेंसेक्स 625 अंकों की तेजी के साथ 33853.72 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 34 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 34022.01 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा।
इसी दौरान लद्दाख में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच झड़प में एक भारतीय सैन्य अधिकारी और दो जवानों के शहीद होने की खबर से बने दबाव में यह 32953.30 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। हालांकि इसके बाद फिर से लिवाली शुरू हुई और अंत में यह पिछले दिवस के 33228.30 अंक की तुलना में 1.13 प्रतिशत अर्थात 376.42 अंक बढ़कर 33605.22 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 10014.80 अंकों पर खुला और लिवाली के बल पर यह 10046.15 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान बिकवाली होने से यह 9728.50 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 9813.70 अंक की तुलना में 1.02 प्रतिशत अर्थात 100.30 अंक बढ़कर 9914 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में एचडीएफसी बैंक 4.16 प्रतिशत, एचडीएफसी 4.03 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.60 प्रतिशत, कोटक बैंक 2.18 प्रतिशत, इंफोसिस 1.99 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.84 प्रतिशत, टाईटन 1.04 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.94 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.91 प्रतिशत, टीसीएस 0.73 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.66 प्रतिशत, एचसीएलटेक 0.38 प्रतिशत, मारूति 0.38 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.19 प्रतिशत और रिलायंस 0.15 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में टेक महिंद्रा 2.75 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.03 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 1.80 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.03 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 1.80 प्रतिशत, आईटीसी 1.20 प्रतिशत, एयरटेल 1.10 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.69 प्रतिशत, सन फार्मा 0.55 प्रतिशत, पावरगग्रिड 0.55 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.54 प्रतिशत, एल एंड टी 0.53 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.40 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.38 प्रतिशत, महिंद्रा 0.35 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.33 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.30 प्रतिशत शामिल है।