Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना संकट को लेकर राहुल का गुजरात मॉडल पर ट्विट, बीजेपी ने यूं दिया जवाब - Sabguru News
होम Breaking कोरोना संकट को लेकर राहुल का गुजरात मॉडल पर ट्विट, बीजेपी ने यूं दिया जवाब

कोरोना संकट को लेकर राहुल का गुजरात मॉडल पर ट्विट, बीजेपी ने यूं दिया जवाब

0
कोरोना संकट को लेकर राहुल का गुजरात मॉडल पर ट्विट, बीजेपी ने यूं दिया जवाब

गांधीनगर। गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से कोरोना संकट को लेकर विकास के गुजरात मॉडल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने वाले ट्विट की निंदा की है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भरत पंडया ने आज यहां जारी बयान में कहा कि गांधी के ट्विट में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के लिए संवेदना अथवा श्रद्धांजलि का एक भी शब्द नहीं है। इसमें मात्र राजनीतिक तौर पर चुनींदा आंकड़ा लेकर गुजरात को लक्षित और बदनाम करने का निंदनीय प्रयास किया गया है।

ज्ञातव्य है कि गांधी ने आज अपने ट्विट में कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात में कांग्रेस शासित राज्यों की तुलना में ऊंची मृत्यु दर होने को लेकर मोदी और विकास के गुजरात मॉडल पर सवाल खड़े किए थे।

पंडया ने कहा कि गुजरात में बीमारी से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 69 प्रतिशत है जो इस मामले में राष्ट्रीय औसत तथा अन्य राज्यों से बेहतर है पर गांधी को ट्विट करते समय यह बात नहीं सूझी। उन्हें गुजरात को बदनाम करने की बजाय कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क और संवाद कर वहां की अधिक बिगड़ी हुई स्थिति को सुधारने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को इस बात के कारण ढूंढने चाहिए कि क्यों कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और आज के हालात में भी विधायकों को अपमानित स्थिति में परिवार और उनके क्षेत्र से दूर रिसॉर्ट में बंदी जैसे रखा जा रहा है।

पंडया ने कहा कि कोरोना संकट के समय में जब पूरे देश को एकजुट होकर इससे मुकाबले की जरूरत है, कांग्रेस नेता को ऐसी ओछी आक्षेपबाजी नहीं करनी चाहिए।