नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों में 10,215 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना के कुल 1,80,012 मरीज ठीक हाे गए हैं और रिकवरी दर बढ़कर 52.47 प्रतिशत हो गई है।
कोरेाना के मरीजों के ठीक होने की दर में वृद्वि इस बात का प्रतीक है कि मरीजों पर दवाओं का बेहतर असर हो रहा है और अब तक देश में कोरोना के आधे से अधिक मरीज ठीक हो गए है। इस समय 1,53,178 कोरोना के सक्रिय मरीज चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) भी लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोत्तरी कर रही है और इस समय देश में 659 सरकारी प्रयोगशालाएं और 248 निजी प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। पिछले 24 घंटों में 1,54,935 नमूनों की जांच की गई है और 15 जून तक देश में कुल 59,21,069 कोरोना परीक्षण हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से जो मरीज, चिकित्सक, अर्धचिकित्साकर्मी या उनके परिजन पीड़ित थे और वे अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं लेकिन ऐसा देखने में आया है कि समाज में लोग उनके प्रति अजीब तरह का रवैया रखते हैं जो उचित नहीं है। यह बीमारी कोई ऐसा रोग नहीं है कि इसे लेकर किसी के भी प्रति उपेक्षित रवैया अपनाया जाए।