गांधीनगर। गुजरात सरकार ने देश भर में विख्यात अहमदाबाद की जगन्नाथ रथयात्रा आयोजन को इस साल कोरोना संकट के बीच सादे ढंग से आयोजित करने की अनुमति दे दी है।
हर साल गुजराती कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ी बीज तिथि को आयोजित होने वाली इस ऐतिहासिक रथयात्रा का इस साल 143 वां संस्करण होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बार भी हर साल की तरह मुख्यमंत्री यात्रा से पहले अहमदाबाद के जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर के परिसर में सोने की झाड़ू लगाने की पहिंद विधि कर रथयात्रा को रवाना करेंगे। इस बार रथयात्रा 23 जून को होगी।
अलबत्ता हर साल लाखों भक्तों की भीड़ के बीच अहले सुबह जमालपुर से सरसपुर तक जाकर दोपहर के विश्राम के बाद देर शाम वापस निज मंदिर लौटने वाली रथ यात्रा में इस बार सभी सुरक्षा एहतियातों के बीच मात्र 200 से 250 लोग ही शिरकत करेंगे। आम लोग इसका जीवंत प्रसारण टीवी चैनलों पर देख सकेंगे।
ज्ञातव्य है कि गंभीर रूप से कोरोना प्रभावित गुजरात में संक्रमण के 24500 से अधिक मामलों में करीब 18000 अकेले अहमदाबाद में हैं। जिन इलाकों से रथयात्रा गुजरेगी वे भी इसके हॉटस्पॉट हैं।