चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के पहुंना में कोरोना संक्रमित एक कंपाउंडर की मौत गई, इससे जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गत दिनों पहुंना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ भीलवाड़ा जिले के बागोर निवासी कंपाउंडर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका उदयपुर के एमबी अस्पताल में उपचार किया जा रहा था, वह तीन दिन से वेंटीलेटर पर था और मंगलवार देर रात जिंदगी की जंग हार गया।
जिले में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित नौ लोग स्वस्थ भी हुए, जिससे जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या केवल तीन रह गई हैं। जिले में मरीजों के ठीक होने की दर भी 95.52 प्रतिशत हो गई है।
जिले में सैम्पल टेस्टिंग की संख्या भी दस हजार से ज्यादा हो गई है। जिले में अभी तक संक्रमित 201 व्यक्तियों में से 192 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 9366 लोगों की कोरोना जांच नकारात्मक मिली है जबकि 161 की जांच आना अभी शेष है।