श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सीमांत कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी की और माेर्टार भी दागे हैं।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में अकारण गोलाबारी के 24 घंटे बाद नौगाम सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन कर गोलीबारी है।
कर्नल कालिया ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार रात नौगाम सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने कहा, गोलीबारी से हमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्हाेंने बताया कि भारतीय सेना ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना की जवाबी कार्रवाई से सीमा पार हुई क्षति का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।