अजमेर। लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों बीच हुए हिंसक झडप में भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर एक तरफ जहां देश में अन्य जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी चीन का राष्ट्रीय ध्वज और उसके राष्ट्रपति का पोस्टर जलाकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं वहीं अजमेर के कांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री तथा गृहमंत्री का फोटो लगा पुतला फूंका।
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों बीच हुए हिंसक झडप में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए। चीन के इस कायरता पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अजमेर दरगाह के बाहर नारेबाजी करते हुए पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के पुतले जलाकर गुस्से का इजहार किया।
इससे पहले पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती के नेतृत्व में अनेकों कांग्रेसी दरगाह के बाहर सड़क पर एकत्रित हुए तथा पुतला जलाकर पुतले को आग के हवाले कर मोदी सरकार से मांग की कि वे 20 भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला लें।
डॉ. बाहेती ने आरोप लगाया कि मोदी एक ओर तो चीन से दोस्ती की बात करते हैं दूसरी ओर चीन मित्रता की आड़ में भारत के सैनिकों को शहीद करता है और केंद्र की मोदी सरकार मूक दर्शक बन खामोश बैठी है जिससे देश की जनता में व्यापक आक्रोश है। इस मौके पर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी की तथा शहीद जवानों को मोमबत्ती जला अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।