Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes june month teacher and pappu aur banta and snata - Sabguru News
होम Humor कालू अपनी माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया

कालू अपनी माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया

0
कालू अपनी माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया
funny jokes apr month teacher and student aur doctor and marij
funny jokes june month teacher and pappu aur banta and snata
funny jokes june month teacher and pappu aur banta and snata

कंजूस बनिया मेले में पत्नी के साथ घूमने गया,

वहाँ एक बड़ा गोल झूला था ,

पत्नी उस पर झूलने की जिद करने लगी ,

जिसकी फ़ीस 100 रुपये थी

बनिया बोला – चुप कर ,
100 रुपये आखिर 100 रूपये ही होते हैं ,

बीवी ने जिद की बनिया फिर बोला –
100 रुपये आखिर 100 रूपये ही होते हैं ,

ड्राइवर ने ये बात सुन ली बोला –
मैं आपसे कोई पैसा नहीं लूंगा पर तुम्हें मुँह से
बिल्कुल आवाज नहीं निकालनी है अगर निकली तो ,
100 रुपये लूंगा ,

दोनों झूले में चढ़ गए ,
ड्राइवर ने बुरी तरह झूला चलाया कभी इधर झटका कभी उधर ,
लेकिन बनिए ने आवाज़ नहीं निकली ,

बाद में ड्राइवर बोला –

मैंने इतनी बुरी तरह चलाया कि आपकी पत्नी भी झूले से नीचे गिर गयी ,

फिर भी आप कुछ नहीं बोले ,

कंजूस – मैंने पहले ही कहा था ,
100 रुपये आखिर 100 रूपये ही होते हैं

ड्राइवर बेहोश

===========================

सोनिया – राहुल बेटा ,

अब आपने पार्टी के बारे में कुछ सोचा?

राहुल – मम्मी अभी अभी तो कांग्रेस हारी है ,

इतनी जल्दी पार्टी करेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा

===========================

कालू अपनी माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया ,

वहाँ एक आदमी सिगरेट पी रहा था ,

कालू -भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर पियें ,

हमारे parents हमारे साथ हैं ,

आदमी – तो क्या हुआ ?

कालू – तो साले ,

मेरा भी मन कर रहा है पीने का

===========================

पप्पू अपना लेसन (Lesson) याद करके नहीं आया ,

टीचर – अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?

पप्पू – जी मेम ,
कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा ,
लाइट चली गयी ,

टीचर – तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?

पप्पू – आई , पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गयी ,

टीचर – अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?

पप्पू – आई थी लेकिन मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा ,
कि फिर से ना चली जाये

===========================

संता – यार उम्र बढ़ रही है ,

सोचता हूँ शादी कर लूँ ,

बंता – अरे भाई शादी मत करना नहीं तो ,
घर से हाथ धो बैठोगे,

संता – अबे शादी करके घर से हाथ क्यों
धो बैठूँगा ?

बंता – अरे जैसे सब्जीवाली सब्जी बेचती है ,
फूल वाली फूल बेचती है ,

वैसे ही घरवाली घर बेच देगी 🙂 🙂

===========================