नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि चीनी सैनिकों ने राइफल की संगीनों, लोहे की रॉड, कंटीली तार लगी लाठियों, डंडों तथा अन्य हथियारों से हमारे सैनिकों पर हमला कर अक्षम्य अपराध किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देश की जनता को इसका जवाब देना चाहिए कि हमारे सैनिकों को उनसे निहत्थे ही क्यों लोहा लेना पड़ा।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि देश सेना के 20 जवानों की शहादत पर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है और इस घटना से देशवासी अत्यंत पीड़ा, आक्रोश तथा गुस्से में हैं।
इस घटना से देश में वेदना है और हर जुबान पर भारी रोष है। देश के रणबांकुरों की निर्ममतापूर्वक शहादत हुई है और देश जानना चाहता है कि भारत मां के इन लाडलों को चीन से निहत्थे लोहा लेने के लिए क्यों और किसने बाध्य किया।
उन्होंने कहा कि चीन ने अक्षम्य अपराध किया है। उसके सैनिकों ने राइफल की संगीनों, लोहे की रॉड, कंटीली तार लगी लाठियों, डंडों तथा अन्य हथियारों से जानबूझकर हमारे जांबाज सैन्य अधिकारी तथा सैनिकों पर हमला किया। देशवासियों का मन यह सोचकर कांप उठता है कि जिस निर्दय और निमर्म तरीके से हमारे वीर जवान शहीद हुए हैं वह सबसे अधिक आवेशित करने वाला, अस्वीकार्य तथा तकलीफदेह बात है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी तथा सिंह देश को जवाब दें कि हमारे जांबाज सैन्य अधिकारी तथा सैनिकों को दुश्मन के पास निहत्थे क्यों भेजा गया। किस हुक्मरान ने हमारे सैन्य अधिकारी तथा सैनिकों को यह आदेश दिया। जब हमारे सैन्य अधिकारी तथा सैनिकों को बगैर हथियार भेजा गया तो आर्मी प्रोटोकॉल के अनुरूप उनकी सुरक्षा के लिए हथियारबंद ‘बैकअप फोर्स’ क्यों उपलब्ध नहीं थी।
यदि बैकअप फोर्स थी, तो उसे क्यों नहीं भेजा गया। चीन के शत्रुतापूर्ण मंसूबों और हमारे शूरवीरों पर षडयंत्रकारी तौर से हमला करने के बारे में अग्रिम जानकारी सरकार के पास क्यों नहीं थी। क्या चीन की मंशा समझने में भारी चूक केंद्रीय सरकार और उनके नेतृत्व की घोर विफलता का प्रतीक नहीं है।
सैनिकों की शहादत का जिम्मेदार कौन, बताये सरकार: राहुल-प्रियंका
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार को बताना चाहिए कि चीन ने हमारे जिन सैनिकों की हत्या की है, उन्हें बिना हथियार के कैसे भेजा गया और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
गांधी गुरुवार को यहां जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि भाइयों और बहनों, चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या करके बहुत बड़ा अपराध किया है। मैं पूछना चाहता हूं, इन वीरों को बिना हथियार ख़तरे की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा। कौन ज़िम्मेदार है।
वाड्रा ने कहा कि हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को मजबूत संदेश देना चाहिए लेकिन सरकार ने दिल्ली-मेरठ सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का ठेका चीनी कम्पनी को सौंप कर घुटने टेकने जैसी रणनीति अपनाई है। तमाम भारतीय कंपनियां भी यह कॉरिडोर बनाने के काबिल हैं।