नई दिल्ली। सरकार ने घरेलू बाजार में उपलब्धता को देखते हुए मलेरिया के इलाज की दवा हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन का निर्यात खोल दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने गुरुवार को यहां जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी।
अधिसूचना में विदेश व्यापार महानिदेशक अतुल यादव ने कहा है कि हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन और इससे संबंधित दवाओं का निर्यात खोल दिया गया है। इसके लिए महानिदेशालय ने अपने पिछले आदेश में बदलाव किया है। बाजार में पर्याप्त उपलब्धता उपलब्धता को देखते हुए इसका निर्यात खोला गया है।
गौरतलब है कि इस दवाई का इस्तेमाल कोरोना महामारी से निपटने के लिए किया जा रहा है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने में इस दवा का कोई प्रभाव नहीं है।