Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना से संक्रमित दो लाख से अधिक लोग हुए रोगमुक्त - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना से संक्रमित दो लाख से अधिक लोग हुए रोगमुक्त

देश में कोरोना से संक्रमित दो लाख से अधिक लोग हुए रोगमुक्त

0
देश में कोरोना से संक्रमित दो लाख से अधिक लोग हुए रोगमुक्त
More than two lakh people infected with corona in India become disease free
More than two lakh people infected with corona in India become disease free
More than two lakh people infected with corona in India become disease free

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमण के उत्तरोत्तर बढ़ते मामलों के बीच इस महामारी से पीड़ित दो लाख से अधिक लोग अब तक रोगमुक्त हो चुके हैं और पिछले दो दिनों से मृतकों की संख्या में भी कमी आयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के 13,586 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,80,532 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 336 लोगों की मौत हुई , जबकि गुरुवार को मृतकों की संख्या 334 तथा बुधवार को यह आंकड़ा 2003 रहा। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 12,573 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के 1,63,248 सक्रिय मामले हैं तथा 10,386 और लोगों के स्वस्थ होने के साथ रोगमुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 2,04,711 हो गयी है।

कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3752 मामले दर्ज किये गये और 100 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,20,504 और मृतकों की संख्या बढ़कर 5751 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1672 रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 60,838 हो गयी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 52,334 पर पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 625 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 28,641 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और यहां संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में यह तीसरे स्थान पर है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49,979 है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से 65 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1969 हो गई है, जो कि महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। राजधानी में 21,341 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 25,601 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1591 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 17,819 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुये हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 15,181 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से से 465 लोगों की मौत हुई है जबकि 9239 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 13,857 हो गयी है और अब तक 323 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10,742 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल संक्रमितों की संख्या के मामले में आज मध्य प्रदेश से आगे निकल गया। राज्य में 12,735 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 518 लोगों की मौत हुई है और अब तक 7001 लोग स्वस्थ हुये हैं। मध्य प्रदेश में 11,426 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 486 लोगों की इससे मौत हुयी है जबकि 8632 लोग स्वस्थ हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 7944 और आंध्र प्रदेश में 7518 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 114 और 92 है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5555 हो गई है और अब तक इससे 71 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में 134, पंजाब में 83, बिहार में 44 , उत्तराखंड में 26, केरल में 21, ओडिशा और झारखंड में 11-11 , छत्तीसगढ़ में 10, असम में नौ , हिमाचल प्रदेश में आठ, पुड्डुचेरी में सात , चंडीगढ़ में छह, त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।