नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पिछले 24 घंटों में कहर बनकर टूटा और रिकॉर्ड 3137 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 53 हजार के आंकड़े को पार कर गयी है। इस दौरान कोविड-19 के 66 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या दो हजार के आंकड़े को पार कर गयी है।
दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 3137 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 53116 हो गयी है। मृतकों की संख्या 66 बढ़कर 2035 पहुंच गई। इस बीच दिल्ली में आज 1828 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीते और अब तक 23569 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। आज सक्रिय मामलों की संख्या 27512 रही। कुल 13074 नमूनों की आज कोरोना जांच की गयी।
अब तक 334376 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 243 है। दिल्ली के अस्पतालों में कुल कोरोना मरीज 5883 हैं।