भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले में को शनिवार को कोरोना के 34 नए पॉजिटिव सामने आने के साथ ही रेड जोन में शामिल भरतपुर में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1279 हो गई है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार जिले में अभी तक कोरोना के कारण 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि मई में 6955 सैम्पल में से 253 पाॅजिटिव मिले। जून में 10 हजार 299 सैम्पल में 937 केस सामने। जून में यहां प्रति 100 टेस्ट में 9 से 10 मरीज पाॅजिटिव मिलने से कोरोना संक्रमितों के मामले में भरतपुर तेजी से आगे बढ़ रहा है।