अजमेर। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधीन राजस्थान के अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह का प्रबंधन संभालने वाली दरगाह कमेटी की वार्षिक बजट बैठक सोमवार को प्रातः नई दिल्ली में आयोजित होगी।
बैठक पूर्वाह्न ग्यारह बजे नयी दिल्ली मंत्रालय भवन स्थित सभागार में होगी। बैठक में कमेटी के सदर (अध्यक्ष) एवं नायब सदर (उपाध्यक्ष) का भी चुनाव होगा। अजमेर स्थित दरगाह कमेटी के नाजिम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शकील अहमद ने पहले ही एजेंडा जारी कर दिया है और संबंधित पक्षों को भेजा गया है।
बैठक में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के चलते पिछले तीन महीने से बंद पड़ी दरगाह के लिए इस बार बजट पिछले वर्ष की तुलना में करीब सवा दो करोड़ रुपए कम का रखे जाने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले वित्त वर्ष के लिए साढ़े नौ करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट प्रस्ताव अनुमोदित किए जाने की उम्मीद है।
इसमें दरगाह कमेटी के लिए सदर एंव नायब सदर के लिए चुनाव किया जायेगा और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलातों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की मंशा के अनुरूप एक बार फिर अमीन पठान की ही तीसरी बारी ताजपोशी की संभावना है। जबकि नायब सदर के लिए फिलहाल एक नाम पर सहमति नहीं है।
नौ सदस्यों वाली इस कमेटी में चुनाव के लिए कम से कम पांच सदस्यों का संख्याबल आवश्यक है। इस दौरान नाजिम की ओर से दरगाह कमेटी की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।