अजमेर। राजस्थान के अजमेर संभाग में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमितों का आंकडा लगभग 1500 पहुंच गया है जबकि इससे संभाग में अब तक 28 लोगों को मौत हो चुकी है।
अजमेर संभाग मुख्यालय पर राज्यस्तरीय आंकड़ों के मुताबिक संभाग में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1464 पहुंच गई है। संभाग के नागौर जिले में सबसे ज्यादा 596 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जबकि अजमेर जिले में 445, भीलवाड़ा में 227 तथा टोंक जिले में 196 कोरोना मरीज है।
संभाग में अजमेर जिले में कोरोना से सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा संभाग के नागौर जिले में 10, भीलवाड़ा में तीन तथा टोंक में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।अजमेर के प्रभारी एवं खान मंत्री प्रमोद जैन भाया सोमवार को अजमेर में कोरोना काल की समीक्षा बैठक लेंगे।