Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शिवराज चौहान ने परिवार के सदस्यों के साथ निवास पर किया योग - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal शिवराज चौहान ने परिवार के सदस्यों के साथ निवास पर किया योग

शिवराज चौहान ने परिवार के सदस्यों के साथ निवास पर किया योग

0
शिवराज चौहान ने परिवार के सदस्यों के साथ निवास पर किया योग

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज अपने निवास पर परिवार के साथ योगाभ्यास किया।

राज्य सरकार ने कोविड-19 के दृष्टिगत सामूहिक योग आयोजन न कर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर ही योग किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए थे। केंद्र सरकार ने इस वर्ष योग दिवस के अवसर पर ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ की थीम दी है।

चौहान ने निवास पर परिवार के साथ योग किया। उनके साथ पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल सिंह ने भी योग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि योग से जीवन में अदभुत परिवर्तन का अनुभव होता है, क्योंकि योग व्यक्ति को शक्ति से, ऊर्जा से और सकारात्मकता से भर देता है। इसलिए एक दिन नहीं, प्रतिदिन योग करना चाहिए। इसका विशेष महत्व है।

चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष घर पर योग, परिवार के साथ योग की थीम दी है। उसी का पालन करते हुए हमने आज घर पर परिवार के साथ योग किया है।
उन्होंने कहा कि योग निरोग रहने का, स्वस्थ रहने का सबसे प्रभावी माध्यम है। ये वो विधा है जो वर्षों के अनुसंधान के बाद हमारे महाऋषियों ने, योग गुरुओं ने हमें ही नहीं, विश्व को दी है। आज सारी दुनिया योग की तरफ, निरोग रहने के लिए आ रही है। ऐसे में हम अपने देश को स्वस्थ रखने के लिए, निरोग रखने के लिए सिर्फ एक दिन नहीं नित्य योग करें।

चौहान ने कहा कि आष्टांग योग का महत्व सभी स्वीकार करते हैं। यम, नियम, आसान, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा, समाधि। आष्टांग योग के अलग-अलग चरण हैं। लेकिन हम कम से कम यम, नियम, आसन, और प्राणायाम तक तो योग अवश्य करें।