Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में 67 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14997 पहुंची - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में 67 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14997 पहुंची

राजस्थान में 67 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14997 पहुंची

0
राजस्थान में 67 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14997 पहुंची
coronavirus update rajasthan recorded 1347 fresh covid 19 positive cases total number rises to 63977
coronavirus update rajasthan recorded 67 fresh covid 19 positive cases total number rises to 14997
coronavirus update rajasthan recorded 67 fresh covid 19 positive cases total number rises to 14997

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह 67 और मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग पन्द्रह हजार पहुंच गई।

चिकित्सा विभाग की सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार सुबह सामने आए 67 नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 14 हजार 997 पहुंच गए। हालांकि सुबह कोरोना से किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं मिली। नये मामलों में सर्वाधिक 28 मामले जयपुर में सामने आए हैं जहां इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2885 पहुंच गई।

इसी तरह धौलपुर में दस, अलवर, झुंझुनूं एवं कोटा में छह-छह, दौसा में पांच एवं टोंक में दो तथा सिरोही में एक नया मामला सामने आया। इसके अलावा नए मामलों में तीन मामले राज्य के बाहर के लोगों के भी शामिल है।

इससे अलवर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 455, दौसा में 109, धौलपुर 412, झुंझुनूं 314, कोटा 561, सिरोही 359 एवं टोंक में 200 हो गई। इसी तरह अन्य राज्यों के प्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 83 पहुंच गई।

राज्य में अब तक अजमेर में 449, बांसवाड़ा में 92, बारां में 62, बाड़मेर में 192, भरतपुर में 1332, भीलवाड़ा 227, बीकानेर में 189, बूंदी में 10, चित्तौड़गढ़ में 204, चूरु 247, डूंगरपुर 414, गंगानगर में 40, हनुमानगढ़ में 48, जैसलमेर में 98, झालावाड़ 367, जालौर में 230, जोधपुर में 2414, करौली में 70, नागौर 597, राजसमंद 199, सीकर 443, उदयपुर 645, कोटा में 555, पाली में 945, प्रतापगढ़ में 14 एवं सवाई माधोपुर में 75 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं।

राज्य में अब तक कोरोना जांच के लिए छह लाख 99 हजार 126 लोगों के सैंपल लिए गए, छह लाख 80 हजार 233 निगेटिव पाए गए जबकि 3896 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में अब तक 11 हजार 661 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 11 हजार 421 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना से अब तक प्रदेश में 349 लोगों की मौत हो चुकी है।