जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के 302 नये मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर सोमवार को 15 हजार 232 पहुंच गई वही सात और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढकर 356 हो गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर में 45, जयपुर में 42, पाली में 32, सीकर में 29, चूरू और भरतपुर में 26-26, उदयपुर और धौलपुर में 13-13, राजसमंद और बीकानेर म नौ-नौ, श्री गंगानगर मे आठ, कोटा में सात, दौसा, अलवर, अजमेर और झुंझुनूं में छह-छह, चित्तौड़गढ़ में चार, जालौर मे तीन, सिरोही और टोंक में दो-दो, नागौर और डूंगरपुर में एक-एक नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
राज्य में सोमवार को सात संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसमें जोधपुर में चार, जयपुर, कोटा और उदयपुर एक-एक की मौत हो गई। इसे मिलाकर मृतकों की संख्या 356 पहुंच गई है।
राज्य में अब तक कोरोना जांच के लिए सात लाख नौ हजार 592 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से 15 हजार 232 पाॅजिटिव आए वही, छह लाख 91 हजार 507 नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 2853 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है तथा 2966 एक्टिव मामले है। राज्य में अब तक 11 हजार 661 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 11 हजार 421 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।