अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का प्रबंधन संभालने वाली दरगाह कमेटी के सदर पद पर अमीन पठान को एकबार फिर चुन लिया गया है। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि नायब सदर पर सैय्यद बाबर अशरफ को चुना गया। कमेटी सदर अमीन पठान तीसरी दफा दरगाह कमेटी के सदर चुने गए हैं।
दरगाह कमेटी की आज नई दिल्ली स्थित सेंट्रल वक्फ कौंसिल सभागार में आयोजित वार्षिक साधारण सभा में नौ सदस्य कमेटी ने पठान पर भरोसा करते हुए उन्हें पुनः चुन लिया। इस चुनाव में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस वार्षिक बैठक में नाजिम शकील अहमद ने वर्ष 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा वर्ष 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव पेश किया। नाजिम की ओर से कोविड-19 के दौरान दरगाह कमेटी की ओर से किए गए सहयोग एवं कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया गया।
बैठक में कमेटी सदस्य सैयद शाहिद हुसैन रिजवी, मिसबाहुल इस्लाम, कासिम मलिक, मुन्नवर खान, सपात खान और वसीम राहत अली ने उपस्थिति दर्ज कराई। सूत्रों ने बताया कि दरगाह कमेटी की अगली बैठक इसी महीने 27 जून को अजमेर में आयोजित की जाएगी जिसमें दरगाह के विकास कार्यों पर विचार विमर्श होगा।