जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही है और आज सुबह इसके करीब दो सौ नए मामले सामने आए हैं जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हजार 431 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सुबह 199 नए मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक 89 मामले जयपुर जिले के हैं जिससे यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2988 पहुंच गई। बताया जा रहा है कि जयपुर में आए इन नए मामलों में अधिकतर विदेश से आए प्रवासी लोग शामिल है।
राज्य के धौलपुर में 49 नए मामले सामने आए हैं जिससे वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 464 हो गई। इसके अलावा भरतपुर में 14, भीलवाड़ा एवं सिरोही में दस-दस, अलवर में सात, बाडमेर में छह, झुंझूनूं में चार, अजमेर एवं झालावाड़ में तीन-तीन, कोटा में दो एवं दौसा में एक नया मामला सामने आया।
नए मामलों में राज्य के बाहर का एक व्यक्ति में भी शामिल हैं। नए मामलों के बाद अजमेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 458, अलवर 365, बाड़मेर 198, भरतपुर 1372, भीलवाड़ा 237, दौसा 111, झालावाड़ 370, झुंझुनूं 318, कोटा 564, एवं सिरोही में 370 हो गई। राज्य के बाहर के कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या भी बढ़कर 87 पहुंच गई।
राज्य में अब तक बांसवाड़ा में 92, बारां 62, बीकानेर 198, बूंदी दस, चित्तौड़गढ 208, चुरु 273, डूंगरपुर 415, हनुमानगढ 48, गंगानगर 48, जैसलमेर 98, जालोर 233, जोधपुर 2459, करौली 70, नागौर 598, पाली 977, प्रतापगढ 14, राजसमंद 208, सवाईमाधोपुर 75, सीकर 472, टोंक 200 एवं उदयपुर में 558 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 356 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए सात लाख नौ हजार 592 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें छह लाख 91 हजार 507 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई हैं जबकि 2654 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। राज्य में अब क 12 हजार 40 लोग स्वस्थ हो चुके है जबकि 11 हजार 794 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।