भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर संभाग मेें मंगलवार को एक साथ 49 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद लोगों में भय एवं दहशत का माहौल हैं।
कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर सम्भाग की सुर्खिया बने धौलपुर में लोग अब इतने भयभीत है कि भावुकता में उनकी आँखों से कई बार आंसू भी टपकने लगते है। भरतपुर में भी मंगलवार को 14 नए मामले सामने आये।
इससे पूर्व कल ही सम्भाग के भरतपुर में 26 और धौलपुर में 13 मामले सामने आये थे। कोरोना के आंकड़ो के अनुसार सम्भाग में मंगलवार सुबह तक भरतपुर में 1372, धौलपुर 464, सवाई माधोपुर में 75 ब करौली में कोरोना के 70 पाजिटिव मामले सामने आ चुके है।
इधर कोरोना वायरस से पीडित लोगो की मौत के मामले में भी भरतपुर सम्भाग के आंकड़े चिंता में डालने वाले है। आज दोपहर तक भरतपुर में 30, सवाईमाधोपुर पांच, करौली में चार एवं धौलपुर में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।