अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में एक लड़की से छेड़खानी के मामले में राजीनामे के लिए डाले जा रहे दबाव से परेशान पिता का शव सुबह एक पेड़ से लटका मिला।
सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों पहले मृतक श्रवण लाल मूर्तिकार ने अपनी पुत्री से समुदाय विशेष के युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी, कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि उस पर आरोपियों द्वारा राजीनामा करने का दबाव डाला जा रहा था।
इससे पहले पीड़ित युवती ने भी कुंए में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। उसे बचा लिया गया था। बाद में पुलिस अधिकारियों के दखल के बाद आरोपी अनीश को पोक्सो के तहत गिरफ्तार किया गया जबकि तौफीक एवं अंजुम को अब तक नहीं पकड़ा गया है।
सूत्रों ने बताया कि श्रवण लाल की बड़ी पुुत्री का 29 जून को विवाह था। आरोपी उसके विवाह में रुकावट डालने की धमकी दे रहे थे। पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने और लगातार राजीनामे के लिए दबाब बनाए जाने से परेशान था। आज श्रवण लाल का घर से करीब 500 मीटर दूर एक पेड़ पर रस्सी से लटका शव मिला।
मृतक के पुत्र पंकज कुमार ने बताया कि कल रात किसी ने पापा को बुुलाया। उसके बाद पापा बाहर गए और वापस नहीं आए। सुबह पड़ोसी युवकों ने उन्हें बताया कि तेरे पापा पेड़ पर लटके हुए हैं। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया गया और दबाव डाला गया कि इस मामले में समझौता कर लें।
इस दुष्कर्म से परेशान होकर लोकलाज के भय से मेरी नाबालिग बहन ने कुएं में कूद कर जान देने की कोशिश की थी लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से उसे बचा लिया गया। ये लोग बार-बार डरा धमका रहे हैं। मृतक के बेटे ने सुमरदीन सहित उसके परिजनों पर गला दबाकर हत्या करके शव को पेड़ पर लटकाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।