Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
क्रिकेटरों ने 1983 की विश्व कप जीत को किया याद - Sabguru News
होम Sports Cricket क्रिकेटरों ने 1983 की विश्व कप जीत को किया याद

क्रिकेटरों ने 1983 की विश्व कप जीत को किया याद

0
क्रिकेटरों ने 1983 की विश्व कप जीत को किया याद
Cricketers remember the 1983 World Cup victory
Cricketers remember the 1983 World Cup victory
Cricketers remember the 1983 World Cup victory

नई दिल्ली। भारत ने आज ही के दिन 37 वर्ष पहले 1983 में पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीतकर इतिहास बनाया था और इस जीत ने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह बदल दिया था।

इस ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए विश्व विजेता टीम के कई सदस्यों ने उन क्षणों को याद करते हुए ट्वीट किए हैं। विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने टि्वटर पर अपनी यादों को साझा करते हुए लिखा, 83 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 37 वर्षों के बाद भी यादें ताजा हैं। 25 जून 1983 कीर्ति आजाद ने उस दिन को याद करते हुए ट्वीट किया, वो भी क्या दिन था। एक सपने के सच होने जैसा। कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन। 25 जून 1983 जब हमने पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीता था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उस ऐतिहासिक दिन को याद करते हुए ट्वीट किया, आज ही के दिन 1983 में लाॅर्ड्स के मैदान पर इतिहास रचा गया था। कपिल देव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की मजबूत टीम को हराकर विश्व कप जीता था और भारत का झंडा लहराया था।

भारतीय टीम के मौजूदा प्रमुख कोच और उस टीम के सदस्य रवि शास्त्री ने उस पल काे याद करते हुए टि्वटर पर लिखा, 25 जून 1983 को हमने विश्व कप जीतकर भारत में क्रिकेट की तस्वीर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया।

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उस जीत को याद करते हुए कहा, आज ही के दिन 1983 में हमारे सीनियर खिलाड़ियों ने क्रिकेट विश्व कप जीतकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाया था। उस टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई। आपने अपने शानदार प्रदर्शन से हमें 2011 विश्व कप जीतने के लिए प्रेरित किया। प्रत्येक खेल में भारत के विश्व चैंपियन बनने के क्षण इंतजार है।

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने उस जीत को याद करते हुए ट्वीट किया, उस ऐतिहासिक दिन को आज 37 वर्ष हो गए जब 1983 में कपिल पाजी ने लार्ड्स के मैदान पर विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी। मैं उस समय केवल नौ साल का था, उससे मेरा क्रिकेट के प्रति प्यार बढ़ा और कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिली। टीम 83 धन्यवाद। मोहम्मद कैफ ने टि्वटर पर लिखा, 25 जून 1983 लाॅर्ड्स के मैदान पर कपिल देव की विश्व कप उठाए हुए वह तस्वीर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक शानदार पल था। उसने भारत में क्रिकेट की तस्वीर बदल कर रख दी। उस जीत ने अगली पीढ़ी को बड़े सपने देखने और असंभव उपलब्धि को हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया, आज से 37 वर्ष पहले भारत में क्रिकेट की तस्वीर पूरी तरह से बदल गयी थी। क्रिकेट को अपना करियर बनाने के लिए हम सभी को प्रेरित करने के लिए कपिल देव और उनकी टीम को धन्यवाद। सुरेश रैना ने 1983 में विश्व कप में मिली जीत पर कहा, यह जीत भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक थी। उस जीत ने भारत की भविष्य की पीढ़ियों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया।