जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के 364 नए मामले सामने आने से शुुक्रवार को इसकी संख्या बढ़कर 16 हजार 660 हो गई वहीं एक और मरीज की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 380 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नए मामलों में सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 60, पाली में 41, सिरोही में 42, जोधपुर में 25, कोटा में 29, बाडमेर में 27, बीकानेर में 13, जालोर में 11, करौली में 14, नागौर में आठ, झुंझुनूं में सात, अलवर में सात, अजमेर में पांच, दौसा में पांच, जैसलमेर और सीकर में चार-चार, सवाई माधोपुर, भीलवाडा और डूंगरपुर, श्रीगंगानगर में तीन-तीन, चूरू में दो-दो, बारां, बूंदी, हनुमानगढ, मेें एक-एक नया कोरोना संक्रमित सामने आए।
जोधपुर में कोरोना के एक मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 380 पहुंच गई वहीं जोधपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई।
प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए सात लाख 57 हजार 137 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें सात लाख 37 हजार 395 नेगेटिव मिले जबकि 3355 की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। अब तक 12 हजार 935 मरीज स्वस्थ हो चुके है तथा इनमें 12 हजार 658 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
अजमेर में चार नए कोरोना पाॅजिटिव आए
अजमेर जिले से आज फिर चार नए कोरोना पोजिटिव मरीज सामने निकले। इनमें दो अजमेर शहर से दो तो दो ब्यावर के रहने वाले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी के अनुसार अजमेर शहर से आज संत कंवरराम कॉलोनी की रहने वाली 26 वर्षीय गर्भवती तथा वर्तमान में टूट चुके श्री टॉकीज क्षेत्र में घड़ी की दुकान का युवक है।
वहीं ब्यावर में कोलकाता से लौटा कसाई मोहल्ले का 38 वर्षीय युवक तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला 18 वर्षीय युवक है। इन नए मरीजों के सामने आ जाने के बाद अब अजमेर जिले में संक्रमित पोजिटिव मरीजो का आंकड़ा 481 तक पहुंच गया है।